दर्दनाक हादसा: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मालगाड़ी ने प्रवासी मजदूरों को कुचला, 14 की मौत, 5 घायल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रेलवे ट्रैक पर सो रहे एक दर्जन से अधिक प्रवासी मजदूरों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई। इस हादसे में करीब 14 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। इन्हें औरंगाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। औरंगाबाद के कर्माड स्टेशन के पास औरंगाबाद-जालना रेलवे ट्रैक पर यह हादसा सुबह 6.30 बजे हुआ। हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। #UPDATE 14 people have died in the accident and 5 injured. The injured have been shifted to Aurangabad civil hospital: Chief Public Relations Officer (CPRO) of South Central Railway (SCR) #Maharashtra More details awaited. https://t.co/VwXjLmWPM4 — ANI (@ANI) May 8, 2020 साउथ सेंट्रल रेलवे के चीफ पीआरओ ने बताया आरपीएफ और स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है। An accident happened near Karmad, Aurangabad when an empty rake of goods wagon ran over some people. RPF and lo