Posts

Showing posts from May, 2020

दर्दनाक हादसा: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मालगाड़ी ने प्रवासी मजदूरों को कुचला, 14 की मौत, 5 घायल

Image
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रेलवे ट्रैक पर सो रहे एक दर्जन से अधिक प्रवासी मजदूरों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई। इस हादसे में करीब 14 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। इन्हें औरंगाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। औरंगाबाद के कर्माड स्टेशन के पास औरंगाबाद-जालना रेलवे ट्रैक पर यह हादसा सुबह 6.30 बजे हुआ। हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। #UPDATE 14 people have died in the accident and 5 injured. The injured have been shifted to Aurangabad civil hospital: Chief Public Relations Officer (CPRO) of South Central Railway (SCR) #Maharashtra More details awaited. https://t.co/VwXjLmWPM4 — ANI (@ANI) May 8, 2020 साउथ सेंट्रल रेलवे के चीफ पीआरओ ने बताया आरपीएफ और स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है। An accident happened near Karmad, Aurangabad when an empty rake of goods wagon ran over some people. RPF and lo

होम क्वारेंटाइन रहने की बजाय खुले आम घूम रहे हैं बाहरी राज्यों से आए लोग

Image
सरकार भले ही कोरोना को रोकने के लिए प्रयास कर रही हो, लेकिन बाहर से आए लोग बजाए खुले आम घूम कर सरकार की इस मुहिम को विफल करवा रहे हैं। बाहर से आए लोग कई लोग पूरी तरह से होम क्वारेंटाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कतें शिमला शहर के साथ लगती कुछ पंचायतों में आ रही है। इन लोगों की कोई पूछताछ करने वाला नहीं है। ऐसे में पंचायतों में संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है। बाहरी राज्यों से आए लोगों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है। शिमला जिला में बाहर से आए करीब 2039 लोगों को घरों में क्वारेंटाइन रहने को कहा गया है। वहीं शहर की आसपास की पंचायतों में करीब 300 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। नियमानुसार बाहर से आए लोगों को कम से कम 14 दिन तक क्वारेंटाइन में रहना जरूरी है ताकि कोरोना होने की स्थिति में यह संक्रमण औरों में न फैले। लेकिन इनमें से कई लोग क्वारेंटाइन का पालन ही नहीं कर रहे। शहर के साथ लगती पंचायतों में कई लोग खुलेआम बाहर घूम रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्वारेंटाइन में रखे कुछ लोग घरों से निकल रहे हैं। हालांकि पंचायतों में प्रधानों, आशा वर्कर को इन पर निगरानी की जि

जरूरत वाले मरीज ही रहेंगे आईजीएमसी बाकी को किया जाएगा मशोबरा शिफ्ट

Image
आईजीएमसी में सरकाघाट के युवक की मौत के बाद उसकी मां भी कोरोना पॉजीटिव आई है। बुधवार देर रात महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इसके बाद आईजीएमसी में हड़कंप मच गया। आम मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए महिला को वीरवार देर शाम मशोबरा में बनाए गए कोरोना हेल्थ केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया गया। अब सभी कोरोना पॉजीटिव मरीज जिनमें कोरना के लक्षण नहीं होंगे उनको अब आईजीएमसी की बजाय मशोबरा में ही रखा जाएंगे। मशोबरा में इन मरीजों को दो सेंटरों में रखा जाएगा। यहां पर कोविड हेल्थ केयर सेंटर तैयार कर लिए गए हैं। आईजीएमसी में केवल उन्हीं कोरोना मरीजों को रखा जाएगा जिन्हें वेंटीलेटर की जरूरत होगी। अन्य सभी मरीजों को मशोबरा में शिफ्ट किया जाएगा। आईजीएमसी में इससे जहां एक ओर संक्रमण फैलने का खतरा न के बराबर रहेगा, वहीं शहर से बाहर मरीजों को रखने से भी लोगों में दहशत भी नहीं रहेगी। वीरवार को आईजीएमसी के डॉक्टरों ने मशोबरा के सेंटर का निरीक्षण किया और वहां पर व्यवस्थाओं को जांचा। इसके बाद देर शाम महिला को इस सेंटर में शिफ्ट में किया गया। आईजीएमसी में अब केवल कोरोना के गंभीर मरीज को ही रखा जाएगा। ऐसे मरीज जिन्हें वें

आग से झुलसी महिला का पति गिरफ्तार, पति से तंग आकर खुद को लगाई थी आग

Image
हॉलीलॉज के पास बुधवार रात लगी आग के मामले में पुलिस ने एक मजदूर को गिरफ्तार किया है। झारखंड के मजदूर ललित कुमार की पत्नी किरण ने देर शाम को मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग लगाई थी। आग से न केवल इस दंपति का ढारा बल्कि अन्य ढारे भी राख हो गए। महिला को झुलसी हालत में आईजीएमसी लाया गया था, जहां महिला की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया गया। हॉलीलॉज के पास आग लगने की यह घटना बुधवार देरशाम को हुई। इसमें झारखंड की एक महिला किरण उराव बुरी तरह से झुलस गई, जबकि उसका पति ललित कुमार भी हल्का झुलस गया। दोनों को आईजीएमसी ले जाया गया। दोनों हॉलीलॉज के पास अन्य मजदूरों के साथ काम करते थे। बताया जा रहा है कि शाम के समय दोनों की आपस में लड़ाई हुई। इसके बाद महिला ने अपने ऊपर केरोसिन छिड़क लिया। आग की लपटों में महिला घिर गई और इसकी चपेट में ललित भी आ गया। दोनों को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला ले गए। ललित की पत्नी किरण उराव के आईजीएमसी में डॉक्टर की मौजदूगी में बयान लिए गए। महिला ने अपने बयान में कहा कि उसका पति ललित उसके साथ हमेशा ही शराब के नशे में मारपीट करता था। इससे तंग आकर शाम को मिट्टी का

युवक के दाह संस्कार में कोताही बरतने वालों पर हो कार्रवाई : माकपा

Image
शिमला| माकपा ने प्रदेश में कोविड19 के मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि पर गंभीर चिंता व्यक्त की है तथा इससे एक युवक की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करती है। माकपा नेता संजय चौहान ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार न तो कोविड19 से प्रभावित लोगों को उचित इलाज के लिए तैयार है और न ही संभावित लोगो के उचित मात्रा में समय रहते टेस्ट कर पा रहीं हैं। इससे सरकार की कोविड19 को लेकर की गई तैयारियों पर भी प्रश्नचिन्ह लगता है। माकपा ने सरकार से मांग की है कि युवक की मृत्यु के पश्चात उसके दाहसंस्कार में की गई कोताही की जांच कर इसके लिए जो भी उत्तरदायी है उनके विरुद्ध कार्यवाही कर भविष्य में इसमे सुधार किया जाए तथा इसके लिये निर्धारित डब्ल्यू एच ओ के दिशानिर्देशों का पालन किया जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WeOy8b https://ift.tt/3cfLYnM

रिज टैंक के पास पाइव का वॉल्व खराब, देर से मिली शहर में पानी की सप्लाई

Image
वीरवार को शिमला में आधे शहर को पानी की सप्लाई नहीं मिली। बुधवार रात को ही रिज के पास स्टोरेज टैंक के पास पाइप का वॉल्व खराब हो गया था। वीरवार को कर्मचारियों ने इसे ठीक किया। उसके बाद ही शहर में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से जारी की गई। चौड़ा मैदान एरिया, टुटू और बालूगंज क्षेत्र में पानी की सप्लाई बुधवार को नहीं दी जा सकी थी। वही कैथू और अनाडेल एरिया में भी सप्लाई पूरी तरह से ठप रही। नगर निगम के एजीएम विजय गुप्ता ने बताया कि वीरवार दोपहर तक वॉल्व ठीक कर दिया गया है। सप्लाई शुरू कर दी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Pive valve near ridge tank deteriorated, late water supply to city from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SL7YPP https://ift.tt/2L6rguO

एचआरटीसी बसें दूसरे राज्यों में लोगों को नहीं जाएंगी लेने

Image
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद अब एचआरटीसी की बसें बाहरी राज्यों में लोगों को लेने नहीं जाएंगी। सरकार ने पड़ोसी राज्यों से परिवहन निगम की बसों में लोगों को लाने पर रोक लगा दी है। प्रदेश में जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को हिमाचल लाने के लिए के लिए बसें नहीं जाएंगी। परिवहन निगम ने कोटा और चंडीगढ़ से लोगों को हिमाचल लाने के लिए कई बसंे भेजी हैं। इनमें हजारों की संख्या में लोगों को घर पहुंचाया गया। अब कोरोना फिर से हिमाचल में पांव पसारने लग गया है। परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि जब तक प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति ठीक न हो जाती तब तक पड़ोसी राज्यों फंसे लोगों को लाने के लिए परिवहन निगम की बसें नहीं भेजी जा सकती है। निगम की बसों में शिमला से मनाली में भेजे 120 छात्र शिमला| पांगी के 120 छात्र छात्राओं को छह एचआरटीसी बसों में शिमला से मनाली रवाना किया गया। पांगी के यह छात्र-छात्राएं लॉकडाउन के बीच शिमला में फंसे हुए थे। ऐसे में सरकार ने अब इन्हें इनके घर पहुंचाया है। निगम की बसें मनाली तक छात्रों को छोड़ेंगी। इसके आगे स्थानीय प्

बिना मास्क बाहर न आए कोईः एसपी

Image
कोरोना से बचाव के लिए लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मास्क पहनना जरूरी है। ऐसा करने से न तो खुद संक्रमित हो सकते हैं और न ही औरों को आपसे संक्रमण हो सकता है। यही वजह है कि सरकार ने भी अपने आदेशों में सभी के लिए मास्क पहनना जरूरी बनाया है। लेकिन देखने में आया है कि कुछ लोग मास्क डाले बिना ही बाजारों में निकल रहे हैं और कई लोग मास्क केवल औपचारिकता के लिए पहन रहे हैं। इसको देखते हुए एसपी आफिस से सभी पुलिस कर्मियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है। पुलिस को हर हाल में यह सुनिश्चित करना होगा कि लोग बाजारों में मास्क पहने ही निकलंे। लोगों की लापरवाही को देखते हुए एसपी शिमला ओमापति जमवाल की ओर से जिला के सभी थाना, चौकी और ट्रैफिक प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करें कि सभी लोग मास्क डालें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WciSA3 https://ift.tt/3cfLYnM

करसोग में चल रहा है अफीम का अवैध कारोबार, पुलिस ने नष्ट किए 2407 पौधे, दस पर केस दर्ज

Image
उपमंडल में अफीम की खेती का काला कारोबार करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस गया है। करसोग में पुलिस दल सहित एसआईयू मंडी की संयुक्त टीम ने तेबन पंचायत के रशोग गांव में दबिश दी। इस दौरान यहां खेतों में उगाई गए अफीम के 2407 पौधों को नष्ट किया। दस अारोपियों के खिलाफ सेक्शन 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू हो गई है। पुलिस ने अफीम के 60 पौधों को जांच के लिए एसएफएल लेब जुन्गा भी भेजा है। लोगों ने गुप्त सूचना देकर पुलिस को बुलाया था। टीम ने कार्रवाई के लिए संबंधित पंचायत के उपप्रधान कौल राम, वार्ड सदस्य सहित ग्रामीणों को भी टीम में शामिल किया। इसके बाद खेत में उगाई गए अफीम के पौधों को नष्ट कर दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अफीम की फसल तैयारी पर थी पौधों में फूल खिलने के साथ डोडे भी निकल चुके थे। पुलिस ने 5 एफआईआर दर्ज कर 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी अरुण मोदी ने बताया कि पुलिस टीम ने तेबन पंचायत के रशोग गांव में छापेमारी की। इस दौरान 2407 अफीम के पौधे मौके पर पाए गए। इस जुर्म में 10 लोगों के खिलाफ 5 एफआईआर सेक्शन 18 एनडीपीएस एक्ट अधीन दर्ज

एचआरटीसी पेंशनर्स को मिला मार्च का बकाया, अप्रैल का बाकी है अभी, कोरोना वायरस फंड में दान करेंगे एक दिन की पेंशन

Image
प्रदेश भर के करीब 5500 पेंशनरों को मार्च की पेंशन तो रिलीज कर दी गई है, लेकिन अप्रैल की पेंशन अभी तक नहीं दी गई है। ऐसे में अब पेंशनरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी पेंशनरों ने निर्णय लिया है कि वह एक दिन की पेंशन कोरोना वायरस के फंड में दान करेंगे। वहीं एचआरटीसी पेंशनरों का अभी तक डीए 2015 के बाद जारी नहीं किया गया है। एचआरटीसी पेंशनर्स संगठन के प्रधान राजेंद्र पॉल का कहना है कि अब घर चलाना भी मुश्किल हो गया है। कई बार अधिकारियों से लेकर सरकार तक मांग को उठाते रहे, पर उन्हें आश्वासन ही मिलते रहे। हैरानी की बात तो यह है जो कर्मचारी निगम से 2015 में सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वह भी पेंशन के लिए तरस रहे हैं। उनको कार्यालयों के चक्कर लगाने के सिवाय कुछ नहीं मिल पा रहा। इसलिए समय पर जारी नहीं हो रही पेंशन एचआरटीसी अभी करीब 900 करोड़ के घाटे में हैं। इसके महीने का खर्च चलाना निगम प्रबंधन के लिए मुश्किल हो रहा है। निगम की बसों से होने वाली आय का एक भाग जहां बसाें की मरम्मत पर चला जाता है, वहीं वर्तमान में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों की सेलरी भी देनी होती है। एेसे में

बिना नंबर प्लेट के गुजरात से पहुंच गए बिलासपुर, गाड़ी का कटा चालान

Image
कुल्लू जिला से कैंसर की दवाई लाने का हवाला देकर गुजरात के 8 युवक 2 महंगी गाड़ियों में सवार होकर बिलासपुर पहुंच गए। उनमें से एक गाड़ी पर नंबर प्लेट ही नहीं थी, जबकि दूसरी गाड़ी की नंबर प्लेट में मोटर व्हीकल एक्ट के मानकों की अवहेलना की गई थी। इसके बावजूद उक्त युवक कई राज्यों और नाकों को लांघते हुए बिलासपुर पहुंच गए। हालांकि उनके पास कफ्र्यू पास था। बहरहाल, करीब एक घंटे तक वेरिफिकेशन करने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का चालान काटा। उसके बाद उक्त युवक कुल्लू रवाना हो गए। लाॅकडाउन के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए बिलासपुर के बस अड्डा चैक पर लगाए गए नाके पर वीरवार को दोपहर के समय 2 गाड़ियोंको रोका गया। इन गाड़ियों में गुजरात के 8 युवक सवार थे। एक गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं थी, जबकि दूसरी गाड़ी की नंबर प्लेट में मोटर व्हीकल नियमों का उल्लंघन किया गया था। इसके बावजूद उक्त युवक कई राज्यों की सीमाएं और नाके क्राॅस करके यहां तक पहुंच गए। उनकी गाड़ियों में कपड़ों व अन्य सामान के कई बैग थे, जिससे यह लग रहा था कि वे कुल्लू-मनाली के सैर-सपाटे पर जा रहे हैं। हालांकि पूछताछ में उन्होंने कहा कि वे कै

शौचालय में गंदगी पर आपत्ति जताने पर एक भाई ने किया दूसरे पर हमला

Image
सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओयल गांव में शौचालय में गंदगी पर आपत्ति जताने पर एक भाई ने दूसरे पर ईंट से हमला कर दिया। ओयल निवासी नंदलाल द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार बीती रात वह शौच करने गया। शौचालय में गंदगी देखकर उसने कहा कि शौच जाने के बाद इसकी सफाई कर दिया करो। इसी बात को लेकर उसके भाई राजकुमार ने उस पर ईंट से हमला कर दिया। उसकी पत्नी माया ने उसे बचाने का प्रयास किया तो भाई ने उस पर भी ईंट से वार कर दिया। इससे वह और उसकी पत्नी घायल हो गए। तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WecLv7 https://ift.tt/3cfLYnM

प्रशासन ने मंडी नगर परिषद में होम क्वारंटाइन परिवारों की मदद को जारी किए हैल्पलाईन नंबर

Image
एसडीएम निवेदिता नेगी ने कहा कि मंडी सदर उपमंडल में होम क्वारंटाइन में रह रहे सभी परिवारों की मदद के लिए प्रभावी तंत्र विकसित किया गया है। होम डिलीवरी सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है। इसे लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग संबंधित पटवारी, ग्राम पंचायत प्रधान व सचिव से संपर्क कर सकते हैं। वहीं नगर परिषद क्षेत्र मंडी में संबंधित पार्षद से संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा हर वार्ड में दो-दो व्यक्तिों के मोबाइल नंबर भी लोगों की मदद के दृष्टिगत साझा किए गए हैं। अपने वार्ड में इनसे करें संपर्क निवेदिता नेगी ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति संबंधित वार्ड के लिए नियुक्त सहयोगियों को किसी जरूरत के लिए कॉल कर सकते हैं। वार्ड-1 में कीर्ति वैद्य से मोबाइल नंबर 70183-39020, 94182.61892 और नेत्र लाल शर्मा से 70188-71422 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं वार्ड-2 में हेमंत कपूर से 70186-59980 व गिरीश कपूर से 94181-18725, वार्ड-3 में अजय कुमार से 82195-04900 और हेमनेश वैद्य से 70186-76018 से संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा लोग वार्ड 4 में अजय वैद्य से मोबाइल नंबर 70181-64296 और मनीष वै

गंग्युल वेली में बीएसएनएल नेटवर्क खराब, स्टूडेंट्स कैसे करे ऑनलाइन पढ़ाई

Image
पूह उपमंडल के गंग्युल घाटी में पिछले क‌ई दिनों से संचार सेवा बाधित होने से क्षेत्र की सैकड़ों उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खास कर कोविड-19 के कारण विद्यार्थियों का पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है। लेकिन इंटरनेट सुविधा नही होने से ऑनलाइन पढ़ाई भी नहीं हो रही है। इस वेली के तीन पंचायतों के तहत 6 गांव आते है। वेली में बीएसएनएल व जिओ टावर लगे है लेकिन दोनों टॉवर ओएफसी से नहीं जुड़ा है। सेटलाइट द्वारा चल रहे है। जिस कारण दोनों संचार कंपनियां बेहतर इंटरनेट सुविधा नहीं दे रही ओर न ही आपस मे ठीक से वार्तालाप हो रही। पूर्व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष ओम प्रकाश नेगी ने कहा कि वेली में बीएसएनएल का नेटवर्क पूरी तरह चरमरा गया है। दूसरी ओर जिओ नेटवर्क जो 4जी नेटवर्क देने का दावा करती है तथा लोग हर माह हजारों रुपए खर्च करके रिचार्ज करते हैं। एक छोटा सा मैसेज खोलने में भी घंटों लग जाते हैं। कोरोना वायरस महामारी की वजह से अधिकांश बच्चे जो बाहर विद्यारत हैं, अधिकांश शैक्षणिक संस्थानों ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है, जिससे घाटी के बच्चे पूर्णतया वंचित हैं। नेगी ने दोनों संचार के आला अध

बाबा की नगरी दियोटसिद्ध में छाया सन्नाटा, पुजारी 6 घंटे कर रहे शिव पुराण कथा

Image
उतरी भारत के विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में आजकल सन्नाटा छाया हुआ है। इन दिनों बाबा की गुुफा में 24 घंटे श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलती थीं, साथ ही मई माह में चैत्र माह से भी ज्यादा भीड़ श्रद्धालुओं की मंदिर परिसर में हर वक्त दिखाई देती थी, परंतु कोविड-19 ने सब कु बदल दिया। बाबा की गुफा तक चारों ओर बाबा जी के जयकारों से श्रद्धालु अपनी ही धुन में मस्त दिखाई देते थे, परंतु विधाता की विडंबना देखे, आजकल बाबा के भक्त दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहे हैं। जबकि मंदिर में कार्यरत पुजारी लोग 6 घंटे शिव-पुराण की कथा कर रहे हैं ताकि कोविड-19 जैसी महामारी शीघ्र खत्म हो सके तथा पुन: एक बार बाबा बालक नाथ की गुफा में बाबा जी के भक्तों की चहल कदमी देखने को मिल सके। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L7b7Fm https://ift.tt/3cfLYnM

सोशल मीडिया पर बदनाम करने को लेकर युवक के खिलाफ एफआईआर

Image
कोरोना संकट के दौरान एसडीएम कार्यालय में जरूरी पास बनाकर सेवाएं दे रहे दो कर्मियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनाप शनाप लिखकर काम में बाधा डालने और उनकी छवि खराब करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। एसडीएम आनी की शिकायत पर पुलिस ने आइपीसी की धारा 186 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी पुष्टि डीएसपी आनी अनिल कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि एसडीएम आनी चेत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई की फेसबुक पर प्रिंस विमल के नाम से एक व्यक्ति ने कोविड-19 के लिए ऑनलाइन पास बनाने वाले दो कर्मचारियों के खिलाफ बिना किसी जायज कारण के ही उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की और अनाप शनाप टिप्पणी कर उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया है। इस आरोपी ने एसडीएम कार्यालय द्वारा जारी किए गए नंबरों पर एमरजेंसी पास बनवाने की रिकवेस्ट डाली और जब उस रिकवेस्ट पर वापिस रिप्लाई नहीं आया तो इस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर ही कार्यवाही कर डाली। एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि एसडीएम कार्यालय से जारी किए गए कर्मचारियों के नंबरों पर एपलीकेशन मिलने के बाद एसडीएम खुद तय करते हैं कि पास कितना जायज है और किसे मिलना चाहिए।

100 फुट गहरी खाई में गिरने से युवक घायल, ऊना रेफर

Image
मुबारिकपुर के घेबट बेहड़ में लकड़ी काटने गया एक 52 वर्षीय व्यक्ति अनियंत्रित होकर ढांक से 100 फुट नीचे गहरी खाई में गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान मोहन पुत्र गणेश प्रसाद वासी हरिद्वार उत्तराखंड के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उसे अंब अस्पताल लाया गया । गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार मोहन धुसाड़ा में एक ढाबे पर नौकरी करता था। कोरोना वायरस के चलते 24 मार्च को लॉकडाउन हो जाने के कारण उनका ढाबा भी बंद हो गया। उसके बाद वह मुबारिकपुर में अपने किराए के मकान में ही रह रहा था। वीरवार सुबह करीब सात बजे वह घेबट बेहड़ के जंगल मे लकड़ियां लाने गया हुआ था। इसी दौरान ढांक से उसका पांव फिसल गया और वह लगभग 100 फिट गहरी खाई में जा गिरा। नीचे से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने उसके कहराने की आवाज सुनी और इसकी सूचना अंब पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद अम्ब थाना के हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह मौका पर पहुंचे। हेड कांस्टेबल ने उसकी हालत और समय की नजाकत को देखते हुए एक स्थानीय युवक की गाड़ी में डालकर इसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल अम्

बाजार खोलने के समय में हो बदलाव

Image
अब लॉकडाउन की स्थिति में सरकार ने बाजारों की दुकानें खोलने का समय सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित किया है, पूर्व में यह 7:00 से 11:00 बजे तक ही रखा गया था। ग्रीष्म ऋतु के चलते बाजारों में 11-12 के बजे के बाद बाजार एकदम सुनसान हो जा रहे हैं। केवल कोविड-19 के योद्धा अर्थात पुलिस कर्मी ही बाजार में देखने को मिलते हैं। इस समय सारिणी से पुलिस बल की हर तरफ से दिक्कतें बढ़ रही हैं और लोग छूट का नाजायज फायदा उठा रहे हैं। इसके अतिरिक्त सुबह-शाम खूब घूमते हुए भी नजर आ रहे हैं। इससे हालात और बिगड़ सकते हैं। दिव्य सुधार सभा, भारती गलोबल फांउडेशन के सदस्यों ने प्रशासन से दुकानें खोलने का समय 7:00 से 11:00 बजे तक ही निर्धारित करने की मांग की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xJrg0J https://ift.tt/3cfLYnM

पंचायत निगरानी कमेटियों की होम क्वारंटाइन वालों पर बढ़ी निगरानी

Image
गांवों में बाहरी राज्यों से पहुंचने वाले स्टूडेंट सहित अन्य होम क्वारंटाइन किए लोगों पर पंचायत स्तर पर गठित कमेटियों की निगरानी बढ़ गई है, उन्हें अब बीते दिन से 14 दिन नहीं बल्कि पूरे 28 दिन तक निगरानी वाले नियमों की अवहेलना न करने की हिदायत दी जाने लगी है। खासकर रेड जोन से आए लोगों की निगरानी को हर रोज उनके घर दो- तीन कमेटियों के मेंबर उनका हालचाल जाने के लिए पहुंच रहे हैं, इनमें आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, वार्ड पंच की टीम के अलावा इलाके का पटवारी, स्वास्थ्य कर्मचारी तो बिन नागा उनके स्वास्थ्य का हाल चाल पहुंचकर जान रहे हैं, आशा वर्कर और आंगनवाड़ी वर्कर तो सेल्फी लेकर भी उसे संबंधित अधिकारियों को सेंड कर रही हैं। वहीं अब इन घरों के बाहर बड़ा सा प्रिंटेड कागज चिपका कर उस पर बाहर से आए लोगों का नाम सहित जहां से भी आए हैं। उसका बाकायदा विवरण बड़े अक्षरों में लिखा जा रहा है, ताकि किसी से उनके आने की जानकारी ना छिप सके, सुजानपुर ब्लॉक की वीर वगैहडा पंचायत के सचिव कमल कांत का कहना है कि उनकी पंचायत में करीब 98 लोग बाहरी राज्यों से अपने घर एक हफ्ते में ही पहुंच चुके हैं। डीसी के आदेश मु

होम क्वारंटाइन की अवहेलना पर चंडीगढ़ से आए केतन के खिलाफ एफआईआर

Image
लाॅकडाउन में चंडीगढ़ से अपने घर आया बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर का एक युवक होम क्वारंटाइन किए जाने के बावजूद बाजार में घूमता रहा। वार्ड पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर परिषद के पार्षद मनोज पिल्लई ने पुलिस को सूचित किया कि डियारा सेक्टर का केतन मेहता नामक युवक कोरोना के खतरे के चलते किए गए लाॅकडाउन के दौरान गत 4 अप्रैल को चंडीगढ़ गया था। 3 सप्ताह से अधिक समय तक चंडीगढ़ में रहने के बाद वह गत 29 अप्रैल को घर वापस आया था। उसे होम क्वारंटाइन रहने की हिदायत दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद वह आए दिन सड़कों पर घूमता नजर आ रहा है। इसकी वजह से स्थानीय लोग कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर चिंतित हैं। लिहाजा उक्त युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ से आए युवक के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YFHgMl https://ift.tt/3cfLYnM

कोरोना काल में सरकार ने जारी किया बायोमैट्रिक से राशन का देने का फरमान, डिपो होल्डरों ने विरोध में बंद रखे डिपो

Image
हिमाचल सरकार के खाद्य एंव आपूर्ति निगम ने फरमान जारी कर दिया है कि अब डिपो में बायोमैट्रिक मशीनों से राशन दिया जाएं। जबकि अभी तो डिपो में इतनी भीड़ रहती हैं कि कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन तक नहीं हो पाया। ऐसे में बायोमैट्रिक मशीनों से राशन देने से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। क्योंकि अगर एक भी संक्रमित व्यक्ति डिपो पर पहुंच गया तो और मशीन में अंगूठा लगाकर वह सारे ग्राहक संक्रमित हो सकते है। इसलिए सरकार को यह फैसला वापस लेना चाहिए। यह फैसला सरकार ने बुधवार को जारी किए गए है। इसका पता चलते ही वीरवार को पांवटा व अन्य क्षेत्र में डिपो होल्डरों ने डिपो को बंद रखा। जिस कारण वीरवार को लोगो को कई डिपो में राशन नहीं मिल सकता। इसका विरोध करते हुए डिपो होल्डर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सरकार को बायोमैट्रिक से राशन देने का फैसला तत्काल वापस लेना चाहिए। क्योंकि इससे संक्रमण फैल सकता है। हर ग्राहक एक ही मशीन मे अगूंठा लगाएंगे तो इससे अगर कोई संक्रमित व्यक्ति पहुंच जाता है और बायोमैट्रिक मशीन से राशन लेता है तो इससे डिपो होल्डर व कर्मचारी के अलावा राशन लेने

कोरोना से बचने के लिए बरतें एहतियात

Image
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने कुनिहार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत के प्रधानों, वार्ड मेंबरों, बीडीसी मेंबर और जिला परिषद को कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी के लिए एहतियात बरतने को लेकर विस्तार से चर्चा की। बैठक में कहा कि बहुत बड़े पैमाने में मास्क की आवश्यकता अभी पड़ने वाली है। इसके लिए उन्होंने बैठक में सभी लोगों से आग्रह किया कि साधारण सूती कपड़े से हर घर में मास्क तैयार हों तो भविष्य में मास्क की कमी नहीं रहेगी। सूती कपड़े के मास्क को धो कर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। डॉ. राजीव ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण के मरीजों व बाहर से आय लोगों की पहचान करके संबाेधित विभाग को सूचित करने के कार्यों को भी सराहा गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yEYmiB https://ift.tt/3cfLYnM

1067 लोगों की फिजिकल इंस्पेक्शन की

Image
सोलन जिला में 6 मई को प्रवेश हुए सभी 1067 लोगों कीफिजिकल इंस्पेक्शन पुलिस कर रही है। डीएसपी सोलन रमेश शर्मा ने कहा कि इन सभी 1067 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा सम्पर्क कर सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना करने और होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी को आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य रूप से डाउनलोड करने के लिए भी कहा गया है। उप पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन 1067 व्यक्तियों में से 357व्यक्तियों को सोलन क्षेत्र में, 108 व्यक्तियों कंडाघाट क्षेत्र में, 156 व्यक्तियों को धर्मपुर क्षेत्र में, 78 व्यक्तियों को कसौली क्षेत्र में, 45 व्यक्तियों को परवाणू क्षेत्र में, 179 व्यक्तियों को अर्की क्षेत्र में, 107 व्यक्तियों को दाड़लाघाट क्षेत्र में तथा 17व्यक्तियों को बागा क्षेत्र में होम क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि यूटीसीएल कम्पनी बागा में कार्यरत 6कर्मचारियों को वहीं पर होम क्वारंनटाइन किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fyDXwy https://ift.tt/3cfLYnM

बीएल स्कूल ने सभी छात्रों की फीस की माफ

Image
बीएल सेंट्रल स्कूल कुनिहार ने कोरोना के चलते विद्यालय प्रबंधन समिति ने अभिभावकों को राहत देने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया हैं। 2020-2021 में कोई भी एनुअल फंड व एडमिशन फीस नहीं ली जाएगी। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने बताया की सरकार के अगले निर्देश जारी होने पर ही इस सत्र 2020-2021 में सिर्फ महीने की ट्यूशन फीस व रजिस्ट्रेशन फीस ही ली जाएगी। इस विद्यालय में पहले से 50 बच्चे मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर रहे और 200 से अधिक बच्चे आधी फीस देकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यह सुविधा इस सत्र में भी जारी रहेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fuK8S3 https://ift.tt/3cfLYnM

बाहरी राज्यों से आने वालों पर पंचायतें रख रही है निगरानी

Image
कोविड-19 के कारण बाहरी राज्यों में फंसे विद्यार्थियों, कामगारों को सरकार द्वारा वापस घर लाया जा रहा। वहीं कुछ अनुमति लेकर अपने निजी वाहनों में घर पहुंच रहे हैं। जिला के धर्मपुर ब्लाॅक की पंचायतों में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। जिसके लिए प्रशासन के आदेश पर ब्लाॅक द्वारा पंचायत के हर वार्ड तक जिम्मेदारियां तय की गई है। पंचायतों में प्रधान, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, वार्ड सदस्य की एक टीम बनाई है जो कार्य कर रही। गांवों में पहुंचने वाले लोगों को घर में रहने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही घरों के बाहर कोविड-19 के तहत होम क्वारंटाइन में रहने के बोर्ड लगाए जा रहे ताकि निश्चित समय तक ये लोग सबसे अलग रहें। जाबली, धर्मपुर, बरोटीवाला समेत अन्य पंचायतों में लोग बाहरी राज्यों में फंसे लोग वापस आ रहे हैं। इन सभी की बाकायदा रिपोर्ट तैयार हो रही है जिसे स्वयं जिला प्रशासन के आला अधिकारी स्वयं मानिटरिंग कर रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SKjvio https://ift.tt/3cfLYnM

लोगों ने संभाला क्षेत्र की रखवाली का जिम्मा

Image
कोरोना के चलते जहां प्रशासन मुस्तैद है। वहीं गिरिखंड में रहने वाली पंचायतों के बुद्धिजीवियों ने खुद सीमा रेखाओं का मोर्चा संभाला है। एनएच 707 बद्रीपुर-रोहडू मार्ग पर चलने वाली गाड़ियों को ध्यान में रखते हुए उपमंडल की ग्राम पंचायत शिल्ला के बुद्धिजीवियों समेत युवाओं ने पंचायत की सीमा रेखाओं का मोर्चा संभाला है। बुद्धिजीवियों में पंचायत प्रधान सरिता धीमान, वार्ड सदस्य देवेंद्र सिंह, कंवर सिंह, अधिवक्ता अनिल ठाकुर, कल्याण सिंह चौहान, धर्म सिंह, वीरेंद्र सिंह व जगत सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत शिल्ला का अधिकांश हिस्सा एनएच के साथ लगता है। एनएच पर प्रदेश समेत बाहरी राज्यों से आई गाड़ियों की आवाजाही लगी रहती है। इसलिए स्थानीय लोगों ने सुरक्षा के लिए खुद मोर्चा संभाल रखा है। पंचायत के बुद्धिजीवी व नौजवान एनएच सहित पंचायत सीमा पर चारों तरफ सोशल डिस्टेंस के साथ खड़े होकर पहरा दे रहे हैं। जरूरतमंदों के लिए मास्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c9vtK1 https://ift.tt/3cfLYnM

यशवंतनगर बैरियर पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही राजगढ़ क्षेत्र में हो सकता है प्रवेश

Image
यशवंतनगर बैरियर पर थर्मल स्क्रीनिंग के उपरांत ही राजगढ़ व अन्य क्षेत्रों के लिए प्रवेश मान्य है और गत एक माह के दौरान यशवंतनगर पुलिस बैरियर पर आयुर्वेद विभाग की टीम द्वारा छः हजार से अधिक लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी हैं। यशवंतनगर बैरियर पर तैनात आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपिका कश्यप ने बताया कि कोरोना के संकट में आयुर्वेद विभाग की 14 टीमें कोरोना योद्धा बनकर दिन रात ड्यूटी पर डटी हैं। इन कर्मचारियों को न अपनी जान की परवाह है और न ही भूख और विश्राम की चिंता है। उन्होंने बताया कि पहली मई के उपरांत करीब 14 सौ से अधिक लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के उपरांत ही उन्हें आगे जाने दिया जा रहा है। रेड जोन ऊना, बद्दी, परवाणू आिद से आने वाले लोगों को 14 दिन तक होम क्वारंटाइन पर रहने की सलाह भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि एक टीम में दो सदस्य जिसमें एक डॉक्टर और एक फार्मासिस्ट शामिल है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Rajgarh area may enter only after thermal screening at Yashwantnagar Barrier from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WcXNWp htt

बद्दी से चंबा गए दो कोरोना पॉजिटिव लोगों को छोड़ने गया टैक्सी चालक को किया क्वारंटाइन

Image
बद्दी-नालागढ़ में पिछले 27 दिनों में एक भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है। यह लोगों के लिए राहत भरी खबर है, लेकिन जिस तरह बद्दी से अपने घरों की ओर जा रहे लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे है यह चिंता की विषय बन चुका है। बीते 10 दिनों के भीतर बद्दी से जाने वाले चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है, जिसमें दो पंजाब जाकर महिला व व्यक्ति और दो चंबा जाकर पॉजिटिव हुए है। चंबा में पॉजिटिव हुए दो व्यक्ति बद्दी में एक ट्रक पर ड्राइवर व कंडक्टर का काम करते थे, जो कि कुछ दिन पहले दूसरे राज्यों से गाड़ी लेकर वापस पहुंचा था। 30 अप्रैल को चंबा में गाड़ी हायर करके रवाना हुए थे। यह दोनों व्यक्ति बद्दी से टैक्सी हायर करते हुए चंबा के लिए रवाना हुए थे। टैक्सी चालक नालागढ़ का रहने वाला था जो कि उन लोगों को छोड़कर वापस लौटा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टैक्सी चालक की पहचान करते हुए 12 लोगों को क्वारंटाइन कर लिया है। अब इन लोगों के सैंपल लेते हुए जांच के लिए भेज दिए है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा। जानकारी के अनुसार बीते तीन दिनों में लगातार पंजाब व जिला चंबा में चार लोग पॉजिटिव हुए है। अब इन

पंजाब में कोरोना पॉजिटिव आई बद्दी से गई महिला के संपर्क में आए 53 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव

Image
पंजाब और चंबा में कोरोना पॉजिटिव पाए चार लोगों का कनेक्शन बद्दी से होने के बावजूद अभी तक यहां कोई कोरोना का नया मामला सामने नहीं है जो जिला के लिए बड़ी राहत की बात है। बुधवार को जिला के विभिन्न स्थानों से लिए सभी 119 ब्लड सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसमें 64 सैंपलों की रिपोर्ट बुधवार को आ गई थी जबकि 55 की रिपोर्ट वीरवार को आई है। इसमें 53 ऐसे लोगों के ब्लड सैंपल शामिल हैं जो बद्दी से पंजाब गई थी और वहां उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके साथ ही पंजाब के मुकेरियां क्षेत्र और चंबा के ड्राइवर कंडक्टर से सीधे संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया है और उनके अन्य संपर्कों को तलाशा जा रहा है। जिस तरह से बद्दी से गए लोग बाहर जाकर कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं उससे यह भी माना जा रहा है कि यह लोग कहीं और भी कोरोना के संक्रमित हुए हो सकते हैं। पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने प्रदेश के बाहर फंसे अपने लोगों को यहां आने की अनुमति दी। इस दौरा भारी संख्या से हिमाचली लोग वापस अपने घरों को आए हैं। इसी दौरान प्रदेश के भीतर भी काफी मूवमेंट हुई। इसके बाद लोगों में यह आशंका बनी हुई थी कि कोरोना फ्री हो

विशाखापट्टनम: केमिकल प्लांट में देर रात फिर गैस रिसाव, 3 किमी के दायरे में गांव खाली कराए, अब तक 11 की मौत

Image
डिजिटल डेस्क, विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम स्थित केमिकल प्लांट में घटना के 21 घंटे बाद देर रात करीब 11.30 बजे एक बार फिर गैस लीकेज होने की खबर मिली है। स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन 3 किलोमीटर के दायरे में गांव खाली करा लिए हैं। बताया जा रहा है कि Styrene गैस फैक्ट्री के उसी टेंकर से लीकेज हो रही है, जिस जगह से बुधवार रात 2.30 हुई थी। मौके पर 50 दमकलकर्मी मौजदू हैं और उनके साथ एनडीआरएफ के कर्मचारी भी मोर्चा संभाले हुए हैं। इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 10-12 ऐम्बुलेंस भी तैनात कर दी गई हैं। बता दें कि विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम गांव में गुरुवार तड़के करीब 2.30 बजे मल्टीनेशनल कंपनी एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री से गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं गैस लीकेज की चपेट में आने से करीब 1 हजार से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं। इनमें से करीब 300 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 20 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।   . Download Dainik Bha

डॉक्टर आत्महत्या कांड में विधायक और साथी को पुलिस ने किया तलब

Image
नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। दक्षिणी जिला पुलिस ने बीते दिनों डॉक्टर द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में आरोपी विधायक और उसके साथी को गुरुवार को पूछताछ के लिए तलब किया। जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। डीसीपी के मुताबिक, विधायक सहित कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों दक्षिणी दिल्ली जिले में एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट के आधार पर डॉक्टर के पुत्र ने एफआईआर में देवली के विधायक प्रकाश जरवाल व कुछ अन्य लोगों का नाम लिया था। हालांकि विधायक प्रकाश जरवाल ने घटना वाले दिन बयान जारी करके खुद को निर्दोष बताया था। इसी मामले की जांच अब चल रही है। उधर सूत्र बताते हैं कि इस मामले की जांच थाने से हटाकर जिला जांच प्रकोष्ठ को दे दी गयी है। हालांकि डीसीपी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। -- आईएएनएस . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Police summoned MLA and partner in doctor suicide case . . . from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2SKIxhs https://ift.tt/3drZ1Tu

एन.जी.टी. शुक्रवार को करेगी विशाखापत्तनम गैस लीक कांड सुनवाई

Image
नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने गुरुवार को विशाखापत्तनम गैस लीक घटना का संज्ञान लिया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग अस्पताल में भर्ती हैं। एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई करेगी। इसके अलावा, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति के गठन की मांग करने वाली एक याचिका भी दाखिल की गई है। विशाखापत्तनम जिले के गोपालपट्टनम आर.आर. वेंकटपुरम गांव में गुरुवार तड़के तीन बजे रासायनिक संयंत्र में स्टाइरीन गैस लीक की घटना घटी। इस गैस ने नारवा, बीसी कॉलोनी, बापूजी नगर, कम्पलापालम और कृष्णा नगर के आसपास के गावों को प्रभावित किया है। स्टाइरीन गैस की प्रकृति विषाक्त है, औैर इससे लोगों में त्वचा, आंखों में जलन और सांस संबंधित दिक्कतें पैदा हुई हैं। . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . NGT Visakhapatnam gas leak scandal hearing on Friday . . . from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/35QZEU9 https://ift.tt/2SOb2L8

छत्तीसगढ़ : बंद पेपर मिल में सफाई के दौरान 7 बीमार

Image
रायपुर, 7 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के कोयला समृद्ध रायगढ़ जिले में एक बंद पेपर मिल में सफाई करने के दौरान कम से कम सात लोगों की तबीयत खराब हो गई, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिल को दोबारा शुरू करने के लिए यहां से कूड़े को हटाया जा रहा था। घटना बुधवार रात एक ग्रामीण इलाके में स्थित शक्ति पेपर्स मिल में हुई। मिल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना से लोगों में गुस्सा है, जहां करीब 60 गरीब परिवार रहते हैं। फोरेंसिंक टीम हालांकि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आईएएनएस को फोन पर बताया, एक खुले टैंक से सात मजदूर पेपर के कचरे को निकाल रहे थे। उसी दौरान उन्होंने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। इनमें से तीन को बेहतर इलाज के लिए राजधानी ले जाया गया है। वहीं एक कर्मचारी को रायपुर के एमएमआई अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थानीय प्रशासन को तत्काल सभी मदद

आंख खोलनी वाली है गैस लीक घटना : आंध्र पुलिस महानिदेशक

Image
अमरावती, 7 मई (आईएएनएस)। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान ही आंध्र प्रदेश में गुरुवार सुबह एक रासायनिक इकाई में गैस रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग बीमार पड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती करने पड़े। बंद के दौरान पहले से ही पुलिस पर अतिरिक्त दबाव बना हुआ था, जो इस घटना के बाद एकदम से और बढ़ गया। राज्य के पुलिस महानिदेशक गौतम सवांग ने इस संबंध में आईएएनएस से एक विशेष साक्षात्कार में कई महत्वपूर्ण बातें साझा की। राष्ट्रीय बंद के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान संकट की स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने विस्तृत चर्चा की, जिसेस प्रमुख अंश कुछ इस प्रकार हैं: प्रश्न: आंध्र प्रदेश में गुरुवार को संभावित रूप से बड़ी त्रासदी हुई है। कौन से कारक राज्य के पक्ष में रहे? उत्तर: सबसे पहले तो यह गैस इतनी घातक नहीं है, जितनी यह हो सकती थी। अगर यह बड़ी मात्रा में सांस के द्वारा अंदर जाती है, तभी अधिक घातक हो सकती है। दूसरी बात यह कि बहुत त्वरित प्रतिक्रिया हुई, विशेष रूप से पुलिस और अन्य सभी मशीनरी बहुत जल्दी से हरकत में आई। क्योंकि 3.30 बजे पहली कॉल पुलिस नियंत

मुफ्त राशन, आर्थिक मदद दिलाने के बहाने दुष्कर्म, 1 गिरफ्तार

Image
नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो 35 साल की महिला को लॉकडाउन में मुफ्त राशन और आर्थिक मदद दिलाने के बहाने ले गया, और उसके बाद उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस के अनुसार, घटना दक्षिण पश्चिम जिले के पालम थाने की है, और आरोपी, पीड़ित महिला का पड़ोसी है। उसने महिला को लालच दिया कि वह उसे लॉकडाउन के चलते आर्थिक सरकारी मदद और राशन दिलवा देगा। इसके बाद आरोपी बहला फुसलाकर महिला को ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पालम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Misconduct on the pretext of providing free ration, financial aid, 1 arrested . . . from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2WzMXsz https://ift.tt/2xHJ9wO

हादसों का दिन: देश में 24 घंटों में 4 बड़े हादसे, अब नासिक की एक फैक्ट्री में लगी आग

Image
डिजिटल डेस्क, विशाखापट्टनम/नासिक। कोरोना वायरस महासंकट के बीच गुरुवार का दिन देश के लिए हादसों का दिन रहा। देश में बीते 24 घंटों के अंदर अलग-अलग जगह हुए हादसों में 11 लोगों की मौत हुई और 58 लोग घायल हो गए।विशाखापट्टनम, रायगढ़ और कुड्डालोर के बाद अब महाराष्ट्र में भी बड़ा हादसा हो गया। यहां नासिक जिले के साटनपुर इलाके में एक फैक्‍ट्री में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है ​कि आग बुझाने के लिए दमकल विभाग के 10 वाहन जद्दोजहद कर रहे हैं। इस घटना में जान और माल का कितना नुकसान हुआ है इसकी कोई जानकारी अभी उपलब्‍ध नहीं है। पहली घटना: विशाखापट्टनम गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत 44 घायल गुरुवार तड़के करीब 3 बजे आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के पास एक केमिकल फैक्टरी में गैस रिसाव होने से 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 1000 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। घायलों में 44 बच्चे भी शामिल हैं। शुरुआती जांच रिपोर्ट में पता चला कि गैस वॉल्व में दिक्कत के कारण हादसा हुआ। मामले की प्रारंभिक जांच कर रहे एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, अभी तक पता च

दिल्ली : पति की हत्या में पत्नी, प्रेमी सहित गिरफ्तार

Image
नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। अशोक विहार इलाके में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग पता चला है। गिरफ्तार आरोपियों में मरने वाले की पत्नी और प्रेमी है। घटना जेलरवाला बाग इलाके में 1-2 मई की रात हुई थी। महिला और उसके प्रेमी ने हत्या को घर के अंदर ही अंजाम दिया। शव को घर में ही छिपा दिया। पुलिस को महिला ने बताया था कि उसके पति की मौत स्वभाविक है। पुलिस को शक था इसलिए उसने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पोस्टमॉर्टम के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि हत्या की वारदात को अंजाम गला दबाकर दिया गया था। मामला खुलने पर पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मरने वाला शख्स परचून की दुकान करता था। वो मूलत: ओडिशा का रहने वाला था। -- आईएएनएस . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Delhi: Wife, lover arrested along with husband's murder . . . from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cedVwo https://ift.tt/3beyLKy

बुंदेलखंड : हिस्ट्रीशीटर ने ट्रैक्टर से 3 ग्रामीणों को कुचला, 1 की मौत

Image
चित्रकूट (उप्र), 7 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के बछरन गांव में बुधवार रात एक हिस्ट्रीशीटर ने ट्रैक्टर से कथित रूप से तीन ग्रामीणों को कुचल दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों की पिटाई से हिस्ट्रीशीटर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। पहाड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुशील शर्मा ने गुरुवार को बताया, बुधवार रात करीब 10 बजे गांव के हिस्ट्रीशीटर अरुण पटेल (40) ने अपने दरवाजे चारपाई पर बैठे अजित नारायण (49), उसके बेटे नवनीत (28) और पड़ोसी हरिशंकर (40) को तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचल दिया। हरिशंकर की मौके पर ही मौत हो गई और अजित नारायण व उसका बेटा नवनीत गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने अरुण की पिटाई की, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उन्होंने बताया, अरुण थाने से हिस्ट्रीशीटर घोषित है और घटना के एक दिन पूर्व दोनों पक्षों में विद्युत तार जोड़ने को लेकर मामूली विवाद हुआ था। शर्मा ने बताया कि मृत हरिशंकर के परिजनों ने अरुण के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि घायल अजित, नवनीत और अरुण को इलाज के लिए सरकारी अस

जेईई मेन परीक्षा 18 जुलाई से, एडवांस की 23 अगस्त से

Image
नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। जेईई एवं नीट की परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। जेईई मेन परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच ली जाएगी। वहीं 26 जुलाई को नीट की परीक्षा ली जाएगी। जेईई एडवांस की परीक्षा 23 अगस्त को ली जाएगी। गुरुवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, जेईई एडवांस की परीक्षा 23 अगस्त को ली जाएगी। छात्रों को काफी उत्सुकता थी कि जेईई एडवांस परीक्षा की तिथि घोषित की जाए, इसी को देखते हुए हमने यह तिथि घोषित की है। मंत्री निशंक इससे पहले, 5 मई को देशभर के छात्रों से वेबिनार के माध्यम से चर्चा कर चुके हैं। उन्होंने छात्रों से कहा था कि जेईई एवं नीट की परीक्षा की तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, जेईई मेन की परीक्षाएं 18 जुलाई से 23 जुलाई तक होंगी। नीट प्रतियोगी परीक्षा के लिए 16.84 लाख अभ्यार्थियों ने फॉर्म भरा है, यह परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जेईई मेन की परीक्षाएं करवाए जाने के बाद जेईई एडवांस की परीक्षाएं 23 अगस्त को आयोजित की जाएंगी। तिथियां घोषित किए जाने से परीक्षाओं को लेकर छात्रों का संश

मुलायम सिंह का स्वास्थ्य बिगड़ा, अस्पताल में भर्ती

Image
लखनऊ, 7 मई (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें यहां के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेदांता अस्पताल के निदेशक डा़ॅ राकेश कपूर ने बताया कि मुलायम सिंह यादव को तकरीबन पांच दिनों से कब्ज की समस्या थी। उन्हें बुधवार को मेदांता में अस्पताल में भर्ती कराया गया। एंडोस्कोपी के जरिए उनका उपचार किया गया, जिसके बाद अब उनकी स्थिति सामान्य है। इस समय वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं। उन्हें शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। उनका हाल जानने उनके छोटे भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, बेटे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा पूर्व सांसद डिंपल यादव भी अस्पताल पहुंचे। मुलायम सिंह यादव अधिक उम्र में होने वाली बीमारियों से पीड़ित हैं। पेट संबंधी बीमारी के कारण उन्हें कुछ दिनों पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Mulayam Singh's health deteriorated, hospitalized . . . from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2ytB6Eq https://ift.tt/2YJ

गाजियाबाद : महिला की सरेआम गोली मारकर हत्या

Image
गाजियाबाद, 7 मई (आईएएनएस)। कवि नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को तड़के करीब साढ़े पांच बजे एक महिला (48) की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सिलसिले में पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य हत्यारोपी सहित दो फरार हैं। सरेराह हुए हत्याकांड के पीछे पकड़े गए एक आरोपी ने प्रमुख वजह अवैध संबंध और करीब 10 लाख रुपये का लेन-देन को प्रमुख वजह बताई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के मुताबिक, इस बाबत कवि नगर थाने में हत्या और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। शैलेश कुमार नामक एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शैलेश बेहटा हाजीपुर जिला गाजियाबाद का ही रहने वाला है। मुख्य हत्यारोपी विनोद कुमार और उसके साथी सूरज की तलाश की जा रही है। वारदात गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे गोविंदपुरम, थाना कवि नगर स्थित कैलाशपुरम-2 में हुई। घटना की सूचना मृतका के पुत्र ने पुलिस को दी। उसी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की हत्या तब कर दी गई जव वह सुबह के वक्त घर से टहलने जा रही थीं। शिकायतकर्ता ने बताया कि हत्यारों में मुख्य हमलावर मृतक महिला का रिश्ते में नंदोई विनोद कु

हिमाचल को आर्थिक मंदी से निकालने के लिए कांग्रेस ने बनाई विशेष कमेटी

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस कमेटी के विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञों की एक उच्चस्तरीय सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2A2vUYk https://ift.tt/eA8V8J