बिना नंबर प्लेट के गुजरात से पहुंच गए बिलासपुर, गाड़ी का कटा चालान
कुल्लू जिला से कैंसर की दवाई लाने का हवाला देकर गुजरात के 8 युवक 2 महंगी गाड़ियों में सवार होकर बिलासपुर पहुंच गए। उनमें से एक गाड़ी पर नंबर प्लेट ही नहीं थी, जबकि दूसरी गाड़ी की नंबर प्लेट में मोटर व्हीकल एक्ट के मानकों की अवहेलना की गई थी। इसके बावजूद उक्त युवक कई राज्यों और नाकों को लांघते हुए बिलासपुर पहुंच गए। हालांकि उनके पास कफ्र्यू पास था। बहरहाल, करीब एक घंटे तक वेरिफिकेशन करने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का चालान काटा। उसके बाद उक्त युवक कुल्लू रवाना हो गए।
लाॅकडाउन के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए बिलासपुर के बस अड्डा चैक पर लगाए गए नाके पर वीरवार को दोपहर के समय 2 गाड़ियोंको रोका गया। इन गाड़ियों में गुजरात के 8 युवक सवार थे। एक गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं थी, जबकि दूसरी गाड़ी की नंबर प्लेट में मोटर व्हीकल नियमों का उल्लंघन किया गया था। इसके बावजूद उक्त युवक कई राज्यों की सीमाएं और नाके क्राॅस करके यहां तक पहुंच गए। उनकी गाड़ियों में कपड़ों व अन्य सामान के कई बैग थे, जिससे यह लग रहा था कि वे कुल्लू-मनाली के सैर-सपाटे पर जा रहे हैं। हालांकि पूछताछ में उन्होंने कहा कि वे कैंसर की दवा लेने के लिए कुल्लू जा रहे हैं।
डीएसपी अजय ठाकुर भी पहुंच गए मौके पर: नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों की सूचना पर सदर थाना के एसएचओ प्रोबेशनर डीएसपी अजय ठाकुर मौके पर पहंुचे। उनकी मौजूदगी में पुलिस ने गाड़ियों के कागजात व कर्फ्यू पास की जांच की। इसी बीच एक युवक ने किसी बड़े अधिकारी से फोन पर संपर्क करके एसएचओ से उनसे बात करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने बात करने से इंकार करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वे चिंता न करें। पुलिस केवल अपनी ड्यूटी कर रही है। बाद में ट्रैफिक इंचार्ज जगदीश सैनी ने मोटर व्हीकल एक्ट की अवहेलना पर उनका चालान काटने के बाद उन्हें कुल्लू जाने की अनुमति दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wbko5I
https://ift.tt/2T1FLEH
Comments
Post a Comment