कोरोना काल में सरकार ने जारी किया बायोमैट्रिक से राशन का देने का फरमान, डिपो होल्डरों ने विरोध में बंद रखे डिपो

हिमाचल सरकार के खाद्य एंव आपूर्ति निगम ने फरमान जारी कर दिया है कि अब डिपो में बायोमैट्रिक मशीनों से राशन दिया जाएं। जबकि अभी तो डिपो में इतनी भीड़ रहती हैं कि कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन तक नहीं हो पाया। ऐसे में बायोमैट्रिक मशीनों से राशन देने से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। क्योंकि अगर एक भी संक्रमित व्यक्ति डिपो पर पहुंच गया तो और मशीन में अंगूठा लगाकर वह सारे ग्राहक संक्रमित हो सकते है। इसलिए सरकार को यह फैसला वापस लेना चाहिए। यह फैसला सरकार ने बुधवार को जारी किए गए है।

इसका पता चलते ही वीरवार को पांवटा व अन्य क्षेत्र में डिपो होल्डरों ने डिपो को बंद रखा। जिस कारण वीरवार को लोगो को कई डिपो में राशन नहीं मिल सकता। इसका विरोध करते हुए डिपो होल्डर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सरकार को बायोमैट्रिक से राशन देने का फैसला तत्काल वापस लेना चाहिए। क्योंकि इससे संक्रमण फैल सकता है। हर ग्राहक एक ही मशीन मे अगूंठा लगाएंगे तो इससे अगर कोई संक्रमित व्यक्ति पहुंच जाता है और बायोमैट्रिक मशीन से राशन लेता है तो इससे डिपो होल्डर व कर्मचारी के अलावा राशन लेने आने वाले अन्य लोगों तक संक्रमण पहुंच सकता है। इसके अलावा कई बार सर्वर डाउन होने से बायोमैट्रिक नहीं चलती। इन दिनो लॉकडाउन की वजह से लोगों की भीड़ भी डिपो में उमड़ रही है।

पांवटा से 35 दिन बाद अपने घर लौटे 33 जमाती : तारूवाला स्कूल के क्वारंटाइन सेंटर में पिछले 35 दिनो से क्वारंटाइन 33 जमातियों को प्रशासन ने बुधवार की रात को उनके घर भेज दिया हैं। एसडीएम ने बताया कि जो जमाती घर भेजे गए है उनमें सभी 33 जमातियों की कोरोना टेस्ट की तीसरी बार भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा इनमें से जो दो पॉजिटिव पाए थे वह भी उपचार के बाद यह ठीक हो गए। यह बद्दी के अस्पताल में उपचाराधीन है। इन सभी के तीन बार कोरोना टेस्ट लिए गए। उधर बुधवार की रात को चंडीगढ़ से पांवटा पहुंचे 43 बच्चों के कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए है। इसकी रिपोर्ट अगले 24 घंटे में आनी है। हांलाकि डाॅक्टरों की टीम का कहना है कि प्रारंभिक जांच में इन लोगो में किसी तरह के कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं दिख रहे है। फिर भी एहतियात के तौर पर इनको क्वारंटाइन किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WAhhTP
https://ift.tt/3cfLYnM

Comments