बद्दी से चंबा गए दो कोरोना पॉजिटिव लोगों को छोड़ने गया टैक्सी चालक को किया क्वारंटाइन
बद्दी-नालागढ़ में पिछले 27 दिनों में एक भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है। यह लोगों के लिए राहत भरी खबर है, लेकिन जिस तरह बद्दी से अपने घरों की ओर जा रहे लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे है यह चिंता की विषय बन चुका है। बीते 10 दिनों के भीतर बद्दी से जाने वाले चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है, जिसमें दो पंजाब जाकर महिला व व्यक्ति और दो चंबा जाकर पॉजिटिव हुए है।
चंबा में पॉजिटिव हुए दो व्यक्ति बद्दी में एक ट्रक पर ड्राइवर व कंडक्टर का काम करते थे, जो कि कुछ दिन पहले दूसरे राज्यों से गाड़ी लेकर वापस पहुंचा था।
30 अप्रैल को चंबा में गाड़ी हायर करके रवाना हुए थे। यह दोनों व्यक्ति बद्दी से टैक्सी हायर करते हुए चंबा के लिए रवाना हुए थे। टैक्सी चालक नालागढ़ का रहने वाला था जो कि उन लोगों को छोड़कर वापस लौटा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टैक्सी चालक की पहचान करते हुए 12 लोगों को क्वारंटाइन कर लिया है। अब इन लोगों के सैंपल लेते हुए जांच के लिए भेज दिए है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा।
जानकारी के अनुसार बीते तीन दिनों में लगातार पंजाब व जिला चंबा में चार लोग पॉजिटिव हुए है। अब इन सभी के संपर्क में रह चुके बद्दी-नालागढ़ के लोगों को क्वारंटाइन करते हुए सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे है।
पंजाब के गुरदासपुर में पॉजिटिव आई महिला के सीधे संपर्क में आए 38 के सैंपल अभी नेगेटिव आचुके है।
धमोग में तेंदुए ने गाय को बनाया शिकार, दहशत में लोग
धमोग में दिन-दहाड़े तेंदुए ने एक गाय को अपना शिकार बनाया है। 10 दिन पूर्व ही धुंदन में तेंदुए ने 2-3 गौवंशों को अपना शिकार बनाया था और अब वीरवार के दिन धमोग गांव के नेकराम को गाय को अपना शिकार बनाया है। इस घटना के क्षेत्र के लोग डरे हुए है। यह घटना तब हुई जब वह अपनी गायों को बाघल होटल के पास चरने के लिए छोड़ा था तो दिन के 11 बजे ही घात लगाए बैठे तेंदुए ने उसकी गाय पर झपटा मारकर उसे नोच डाला। लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bdoONF
https://ift.tt/3cfLYnM
Comments
Post a Comment