बाबा की नगरी दियोटसिद्ध में छाया सन्नाटा, पुजारी 6 घंटे कर रहे शिव पुराण कथा

उतरी भारत के विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में आजकल सन्नाटा छाया हुआ है। इन दिनों बाबा की गुुफा में 24 घंटे श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलती थीं, साथ ही मई माह में चैत्र माह से भी ज्यादा भीड़ श्रद्धालुओं की मंदिर परिसर में हर वक्त दिखाई देती थी, परंतु कोविड-19 ने सब कु बदल दिया। बाबा की गुफा तक चारों ओर बाबा जी के जयकारों से श्रद्धालु अपनी ही धुन में मस्त दिखाई देते थे, परंतु विधाता की विडंबना देखे, आजकल बाबा के भक्त दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहे हैं। जबकि मंदिर में कार्यरत पुजारी लोग 6 घंटे शिव-पुराण की कथा कर रहे हैं ताकि कोविड-19 जैसी महामारी शीघ्र खत्म हो सके तथा पुन: एक बार बाबा बालक नाथ की गुफा में बाबा जी के भक्तों की चहल कदमी देखने को मिल सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L7b7Fm
https://ift.tt/3cfLYnM

Comments