पंचायत निगरानी कमेटियों की होम क्वारंटाइन वालों पर बढ़ी निगरानी
गांवों में बाहरी राज्यों से पहुंचने वाले स्टूडेंट सहित अन्य होम क्वारंटाइन किए लोगों पर पंचायत स्तर पर गठित कमेटियों की निगरानी बढ़ गई है, उन्हें अब बीते दिन से 14 दिन नहीं बल्कि पूरे 28 दिन तक निगरानी वाले नियमों की अवहेलना न करने की हिदायत दी जाने लगी है।
खासकर रेड जोन से आए लोगों की निगरानी को हर रोज उनके घर दो- तीन कमेटियों के मेंबर उनका हालचाल जाने के लिए पहुंच रहे हैं, इनमें आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, वार्ड पंच की टीम के अलावा इलाके का पटवारी, स्वास्थ्य कर्मचारी तो बिन नागा उनके स्वास्थ्य का हाल चाल पहुंचकर जान रहे हैं, आशा वर्कर और आंगनवाड़ी वर्कर तो सेल्फी लेकर भी उसे संबंधित अधिकारियों को सेंड कर रही हैं। वहीं अब इन घरों के बाहर बड़ा सा प्रिंटेड कागज चिपका कर उस पर बाहर से आए लोगों का नाम सहित जहां से भी आए हैं।
उसका बाकायदा विवरण बड़े अक्षरों में लिखा जा रहा है, ताकि किसी से उनके आने की जानकारी ना छिप सके, सुजानपुर ब्लॉक की वीर वगैहडा पंचायत के सचिव कमल कांत का कहना है कि उनकी पंचायत में करीब 98 लोग बाहरी राज्यों से अपने घर एक हफ्ते में ही पहुंच चुके हैं।
डीसी के आदेश मुताबिक पंचायत प्रधान कम नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में गठित 15 सदस्यों की टीमें अलग-अलग वार्ड में इन लोगों की निगरानी को पहुंच कर,उन्हें होम क्वारंटाइन के नियमों की बार-बार याद दिलवा कर उनका पालन करने को प्रेरित किया जा रहा है।
कश्मीर पंचायत में भी निगरानी का पहरा खड़ा : नादौन ब्लॉक की कश्मीर पंचायत में भी निगरानी का पहरा खड़ा कर दिया गया है, पंचायत प्रधान सरला राणा के मुताबिक यहां भी करीब 50 से ज्यादा लोग बाहर से एक हफ्ते के भीतर पहुंच चुके हैं, कश्मीर पटवार सर्कल के पटवारी अमित शर्मा और एक स्वास्थ्य कर्मचारी अलग से जबकि आंगनबाड़ी वर्कर नुगरा की आंगनबाड़ी वर्कर पुष्पा देवी, वार्ड पंच रेखा देवी और आशा वर्कर पुष्पा देवी अपने-अपने सर्कल में एक टीम सुबह के समय तो दूसरी टीम शाम के समय इन लोगों का हाल-चाल पूछ रहे है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cdVPux
https://ift.tt/3cfLYnM
Comments
Post a Comment