सोशल मीडिया पर बदनाम करने को लेकर युवक के खिलाफ एफआईआर

कोरोना संकट के दौरान एसडीएम कार्यालय में जरूरी पास बनाकर सेवाएं दे रहे दो कर्मियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनाप शनाप लिखकर काम में बाधा डालने और उनकी छवि खराब करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। एसडीएम आनी की शिकायत पर पुलिस ने आइपीसी की धारा 186 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी पुष्टि डीएसपी आनी अनिल कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि एसडीएम आनी चेत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई की फेसबुक पर प्रिंस विमल के नाम से एक व्यक्ति ने कोविड-19 के लिए ऑनलाइन पास बनाने वाले दो कर्मचारियों के खिलाफ बिना किसी जायज कारण के ही उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की और अनाप शनाप टिप्पणी कर उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया है। इस आरोपी ने एसडीएम कार्यालय द्वारा जारी किए गए नंबरों पर एमरजेंसी पास बनवाने की रिकवेस्ट डाली और जब उस रिकवेस्ट पर वापिस रिप्लाई नहीं आया तो इस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर ही कार्यवाही कर डाली।
एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि एसडीएम कार्यालय से जारी किए गए कर्मचारियों के नंबरों पर एपलीकेशन मिलने के बाद एसडीएम खुद तय करते हैं कि पास कितना जायज है और किसे मिलना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35MSakP
https://ift.tt/3cfLYnM

Comments