करसोग में चल रहा है अफीम का अवैध कारोबार, पुलिस ने नष्ट किए 2407 पौधे, दस पर केस दर्ज
उपमंडल में अफीम की खेती का काला कारोबार करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस गया है। करसोग में पुलिस दल सहित एसआईयू मंडी की संयुक्त टीम ने तेबन पंचायत के रशोग गांव में दबिश दी। इस दौरान यहां खेतों में उगाई गए अफीम के 2407 पौधों को नष्ट किया। दस अारोपियों के खिलाफ सेक्शन 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू हो गई है। पुलिस ने अफीम के 60 पौधों को जांच के लिए एसएफएल लेब जुन्गा भी भेजा है।
लोगों ने गुप्त सूचना देकर पुलिस को बुलाया था। टीम ने कार्रवाई के लिए संबंधित पंचायत के उपप्रधान कौल राम, वार्ड सदस्य सहित ग्रामीणों को भी टीम में शामिल किया। इसके बाद खेत में उगाई गए अफीम के पौधों को नष्ट कर दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अफीम की फसल तैयारी पर थी पौधों में फूल खिलने के साथ डोडे भी निकल चुके थे। पुलिस ने 5 एफआईआर दर्ज कर 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
डीएसपी अरुण मोदी ने बताया कि पुलिस टीम ने तेबन पंचायत के रशोग गांव में छापेमारी की। इस दौरान 2407 अफीम के पौधे मौके पर पाए गए। इस जुर्म में 10 लोगों के खिलाफ 5 एफआईआर सेक्शन 18 एनडीपीएस एक्ट अधीन दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले छानबीन जारी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fu8Dia
https://ift.tt/2SO3qbv
Comments
Post a Comment