होम क्वारेंटाइन रहने की बजाय खुले आम घूम रहे हैं बाहरी राज्यों से आए लोग

सरकार भले ही कोरोना को रोकने के लिए प्रयास कर रही हो, लेकिन बाहर से आए लोग बजाए खुले आम घूम कर सरकार की इस मुहिम को विफल करवा रहे हैं। बाहर से आए लोग कई लोग पूरी तरह से होम क्वारेंटाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कतें शिमला शहर के साथ लगती कुछ पंचायतों में आ रही है। इन लोगों की कोई पूछताछ करने वाला नहीं है। ऐसे में पंचायतों में संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है।
बाहरी राज्यों से आए लोगों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है। शिमला जिला में बाहर से आए करीब 2039 लोगों को घरों में क्वारेंटाइन रहने को कहा गया है। वहीं शहर की आसपास की पंचायतों में करीब 300 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। नियमानुसार बाहर से आए लोगों को कम से कम 14 दिन तक क्वारेंटाइन में रहना जरूरी है ताकि कोरोना होने की स्थिति में यह संक्रमण औरों में न फैले। लेकिन इनमें से कई लोग क्वारेंटाइन का पालन ही नहीं कर रहे। शहर के साथ लगती पंचायतों में कई लोग खुलेआम बाहर घूम रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्वारेंटाइन में रखे कुछ लोग घरों से निकल रहे हैं। हालांकि पंचायतों में प्रधानों, आशा वर्कर को इन पर निगरानी की जिम्मेवारी सौपी गई है। अगर ये लोग कहने के बावजूद घरों से बाहर निकलते हैं तो उनके बारे में प्रशासन को शिकायत दी जा सकती है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज किया जा सकता है।
उधर डीसी शिमला अमित कश्यप का कहना है कि जितने लोगों को होम क्वारेंटाइन किया जाता है, उनकी लिस्ट शाम तक सीएमओ, संबंधित पंचायत प्रधान, पटवारी को भेज दी जाती है। बाहर से आए लोगों से अपील है कि वे होमक्वारेंटाइन का पालन करें। अगर ऐसा नहीं हो रहा तो आसपास के लोग इस बारे में प्रशासन को शिकायत कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति होम क्वारेंटाइन का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी

मेयर सत्या कौंडल का परिवार भी हुआ होम क्वारेंटाइन

शिमला| नगर निगम शिमला की मेयर सत्या कौंडल और उनका पूरा परिवार होम क्वारेंटाइन हो गया है। सत्या कौंडल के बहू-बेटा 28 अप्रैल को दिल्ली से लौटे थे। स्वास्थ्य विभाग को उनकी ये सूची 4 मई को मिली है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें उनके परिवार समेत होम क्वारेंटाइन कर दिया है। मेयर सत्या कौंडल ने खुद होम क्वारेंटाइन की बात कही है। शिमला सिटी में अब तक होम क्वारंेटाइन लोगो का आंकड़ा 1600 के पार पहुंच गया है। नगर निगम ने इसके लिए अलग अलग जगह पर सेंटर बनाए हैं जिसमें 14 दिनों के लिए लोगो को होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है।

एडवाइजरीः एक दुकान में पांच से ज्यादा लोग न हों इकट्ठा

कर्फ्यू में ढील के दौरान काफी संख्या में लोग घरों से बाजार निकल रहे हैं। वहीं कई जगह दुकानों के बाहर भीड़ लग रही है। इससे सोशल डिस्टेंसिंग टूटने का खतरा पैदा हो रहा है। पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें दुकानदारों से यह सुनिश्चत करने को कहा गया है कि उनकी दुकानों के बाहर पांच से ज्यादा लोग एकत्र न हो। इनमें से भी प्रत्येक में कम से कम छह फुट की दूरी बनाए रखना भी जरूरी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Instead of staying home quarantine, people from outside states are roaming freely


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L8EB5A
https://ift.tt/3ceDNIv

Comments