गंग्युल वेली में बीएसएनएल नेटवर्क खराब, स्टूडेंट्स कैसे करे ऑनलाइन पढ़ाई

पूह उपमंडल के गंग्युल घाटी में पिछले क‌ई दिनों से संचार सेवा बाधित होने से क्षेत्र की सैकड़ों उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खास कर कोविड-19 के कारण विद्यार्थियों का पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है। लेकिन इंटरनेट सुविधा नही होने से ऑनलाइन पढ़ाई भी नहीं हो रही है। इस वेली के तीन पंचायतों के तहत 6 गांव आते है। वेली में बीएसएनएल व जिओ टावर लगे है लेकिन दोनों टॉवर ओएफसी से नहीं जुड़ा है। सेटलाइट द्वारा चल रहे है। जिस कारण दोनों संचार कंपनियां बेहतर इंटरनेट सुविधा नहीं दे रही ओर न ही आपस मे ठीक से वार्तालाप हो रही।

पूर्व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष ओम प्रकाश नेगी ने कहा कि वेली में बीएसएनएल का नेटवर्क पूरी तरह चरमरा गया है। दूसरी ओर जिओ नेटवर्क जो 4जी नेटवर्क देने का दावा करती है तथा लोग हर माह हजारों रुपए खर्च करके रिचार्ज करते हैं। एक छोटा सा मैसेज खोलने में भी घंटों लग जाते हैं। कोरोना वायरस महामारी की वजह से अधिकांश बच्चे जो बाहर विद्यारत हैं, अधिकांश शैक्षणिक संस्थानों ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है, जिससे घाटी के बच्चे पूर्णतया वंचित हैं। नेगी ने दोनों संचार के आला अधिकारियों ने आग्रह किया कि छात्रों के भविष्य व उपभोक्ताओं के मजबूरी को देखते हुए गंग्युल वेली के संचार व्यवस्था को ठीक करे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WDinxX
https://ift.tt/3cfLYnM

Comments