हादसों का दिन: देश में 24 घंटों में 4 बड़े हादसे, अब नासिक की एक फैक्ट्री में लगी आग

डिजिटल डेस्क, विशाखापट्टनम/नासिक। कोरोना वायरस महासंकट के बीच गुरुवार का दिन देश के लिए हादसों का दिन रहा। देश में बीते 24 घंटों के अंदर अलग-अलग जगह हुए हादसों में 11 लोगों की मौत हुई और 58 लोग घायल हो गए।विशाखापट्टनम, रायगढ़ और कुड्डालोर के बाद अब महाराष्ट्र में भी बड़ा हादसा हो गया। यहां नासिक जिले के साटनपुर इलाके में एक फैक्‍ट्री में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है ​कि आग बुझाने के लिए दमकल विभाग के 10 वाहन जद्दोजहद कर रहे हैं। इस घटना में जान और माल का कितना नुकसान हुआ है इसकी कोई जानकारी अभी उपलब्‍ध नहीं है।

पहली घटना: विशाखापट्टनम गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत 44 घायल
गुरुवार तड़के करीब 3 बजे आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के पास एक केमिकल फैक्टरी में गैस रिसाव होने से 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 1000 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। घायलों में 44 बच्चे भी शामिल हैं। शुरुआती जांच रिपोर्ट में पता चला कि गैस वॉल्व में दिक्कत के कारण हादसा हुआ। मामले की प्रारंभिक जांच कर रहे एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, अभी तक पता चलता है कि गैस के लिए वॉल्व नियंत्रण को ठीक से संभाला नहीं गया था और वे फट गए, जिस कारण गैस रिसाव हुआ। स्थानीय प्रशासन ने आसपास के गावों को खाली करा लिया है। बताया जा रहा है कि करीब 3 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
4 major accidents in 24 hours in the country, now a fire in a factory in Nashik
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2SMrDif
https://ift.tt/3bdAbVQ

Comments