पंजाब में कोरोना पॉजिटिव आई बद्दी से गई महिला के संपर्क में आए 53 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव
पंजाब और चंबा में कोरोना पॉजिटिव पाए चार लोगों का कनेक्शन बद्दी से होने के बावजूद अभी तक यहां कोई कोरोना का नया मामला सामने नहीं है जो जिला के लिए बड़ी राहत की बात है। बुधवार को जिला के विभिन्न स्थानों से लिए सभी 119 ब्लड सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसमें 64 सैंपलों की रिपोर्ट बुधवार को आ गई थी जबकि 55 की रिपोर्ट वीरवार को आई है।
इसमें 53 ऐसे लोगों के ब्लड सैंपल शामिल हैं जो बद्दी से पंजाब गई थी और वहां उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके साथ ही पंजाब के मुकेरियां क्षेत्र और चंबा के ड्राइवर कंडक्टर से सीधे संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया है और उनके अन्य संपर्कों को तलाशा जा रहा है। जिस तरह से बद्दी से गए लोग बाहर जाकर कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं उससे यह भी माना जा रहा है कि यह लोग कहीं और भी कोरोना के संक्रमित हुए हो सकते हैं। पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने प्रदेश के बाहर फंसे अपने लोगों को यहां आने की अनुमति दी। इस दौरा भारी संख्या से हिमाचली लोग वापस अपने घरों को आए हैं। इसी दौरान प्रदेश के भीतर भी काफी मूवमेंट हुई। इसके बाद लोगों में यह आशंका बनी हुई थी कि कोरोना फ्री होने वाले हिमाचल में कोरोना फिर दस्तक दे सकता है।
हुआ भी यही और अब तीन दिन में छह नए मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं। इसी दौरान दो लोग पंजाब में ऐसे पॉजिटिव पाए हैं जो सोलन जिला के बद्दी से वहां गए थे, लेकिन इसमें यह भी गौर करने वाली बात है कि जो महिला बद्दी से जाकर गुरदासपुर में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी उसके संपर्क में आए 53 लोगों की रिपोर्ट अभी तक नेगेटिव आ चुकी है। इसमें लेबर हॉस्टल से लेकर एक निजी अस्पताल के तीन लोगों की रिपोर्ट शामिल हैं जहां वह इलाज के लिए गई थी।
जानकारी के अनुसार चंबा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों लोग पेशे से ड्राइवर और कंडक्टर हैं और बद्दी आने से पहले वे दिल्ली भी गए थे। वे बद्दी से एक टैक्सी में चंबा गए थे। अभी तक इन दोनों के संपर्क में आने वाले आठ लोगों का पता लगाया गया है जिन्हें क्वारंटाइन किया गया है। स्वास्थ विभाग उनके अन्य संपर्कों का भी पता लगा रही है। इसके अलावा पंजाब गए एक अन्य व्यक्ति के बद्दी में संपर्क में मकान मालिक और अन्य किरायेदारों को भी क्वारंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने वीरवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 99 सैंपल लिए हैं जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार तक आएगी।
सोलन शहर में लगातार बढ़ रही भीड़ : प्रदेश के कई जिलों में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बावजूद सोलन शहर में लोग बड़ी संख्या में कर्फ्यू में ढील के समय बाहर निकल रहे हैं। इतना ही नहीं गाड़ियों की रेलमपेल भी खूब होने लगी है। जिला प्रशासन ने इस दौरान मालरोड पर गाड़ियों की एंट्री पर बैन लगाया तो अब राजगढ़ रोड पर गाड़ियों बड़ी संख्या के कारण जाम की स्थिति बनने लगी है। दुकानें के आगे रश हो रहा है तो पुलिस को लोगों को हटाने के लिए पहुंचना पड़ रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c9TD78
https://ift.tt/2WdMyx1
Comments
Post a Comment