प्रशासन ने मंडी नगर परिषद में होम क्वारंटाइन परिवारों की मदद को जारी किए हैल्पलाईन नंबर

एसडीएम निवेदिता नेगी ने कहा कि मंडी सदर उपमंडल में होम क्वारंटाइन में रह रहे सभी परिवारों की मदद के लिए प्रभावी तंत्र विकसित किया गया है। होम डिलीवरी सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है। इसे लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग संबंधित पटवारी, ग्राम पंचायत प्रधान व सचिव से संपर्क कर सकते हैं। वहीं नगर परिषद क्षेत्र मंडी में संबंधित पार्षद से संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा हर वार्ड में दो-दो व्यक्तिों के मोबाइल नंबर भी लोगों की मदद के दृष्टिगत साझा किए गए हैं।
अपने वार्ड में इनसे करें संपर्क
निवेदिता नेगी ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति संबंधित वार्ड के लिए नियुक्त सहयोगियों को किसी जरूरत के लिए कॉल कर सकते हैं। वार्ड-1 में कीर्ति वैद्य से मोबाइल नंबर 70183-39020, 94182.61892 और नेत्र लाल शर्मा से 70188-71422 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं वार्ड-2 में हेमंत कपूर से 70186-59980 व गिरीश कपूर से 94181-18725, वार्ड-3 में अजय कुमार से 82195-04900 और हेमनेश वैद्य से 70186-76018 से संपर्क किया जा सकता है।
इसके अलावा लोग वार्ड 4 में अजय वैद्य से मोबाइल नंबर 70181-64296 और मनीष वैद्य से 98169-66682, वार्ड 5 में विक्रम कपूर से 82787-30400 और अतुल कपूर से 94183-02406, वार्ड-6 में रोहित मल्हौत्रा से 82195-94723, वार्ड-7 में घनश्याम शर्मा से 70188-74731 व अतुल वैद्य से 82191-87748, वार्ड-8 में कुमारी नरेन्द्रा से 82197-34450 व कौशल्या हांडा से 94182-00050, वार्ड-9 में मंजू वैद्य से 70182-67990 और राज बैहल से 94181-93521, वार्ड-10 में रजनीश कपूर से 70182-27720 व मंजू वैद्य 70184-85408, वार्ड-11 में हैप्पी वैद्य से 70180-70413 और प्रनव वैद्य से 70187-00049, वार्ड 12 में नवीन कपूर से 98162-36600 और धीरज टंडन से 94182-00096, वार्ड-13 में दिव्यम शर्मा से 98052-00081 और शारदा मल्हौत्रा से मोबाइल 94181-94571 पर संपर्क कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त एसडीएम कार्यालय के हैल्पलाईन नंबर 70180-30861 या 88942-26207 पर भी संपर्क किया जा सकता है। ये नंबर 24 घंटे क्रियाशील हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cgnBX0
https://ift.tt/3cfLYnM

Comments