Posts

Featured Post

गोल्ड से 5 गुनी रफ्तार में भाग रही चांदी,

Image
  गोल्ड से 5 गुनी रफ्तार में भाग रही चांदी, 5 दिन में 10243 रुपये उछली वैसे तो सोने-चांदी की कीमतों में तेजी कई महीनों से बरकरार है। वह भी तब, जब लोग जेवर खरीदने में रुचि कम ले रहे हैं। इसके बावजूद दोनों धातुओं की कीमत आसमान छू रही है। इस महीने यानी अगस्त में केवल पांच कारोबारी दिन में चांदी की रफ्तार सोने के मुकाबले 5 गुना बढ़ी है। 3 अगस्त से 7 अगस्त के बीच सोने का हाजिर भाव जहां 2303 रुपये बढ़ा है तो वहीं चांदी का 10243 रुपये। तीन अगस्त को चांदी 64770 रुपये प्रति किलो की दर से बंद हुई थी और शुक्रवार 7 अगस्त को यह 75013 रुपये पर बंद हुई। वहीं सोना 3 अगस्त को 53976 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, लेकिन शुक्रवार को यह 56126 रुपये पर बंद हुआ।

टीम इंडिया किट स्पॉन्सर: प्यूमा दौड़ में, एडिडास भी कूदेगा

Image
 

रिया चक्रवर्ती ने ईडी के सामने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार पर लगाया बड़ा आरोप

Image
  सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रोज़ एक नया सुबूत या फिर एक नया खुलासा सामने आ जाता है। इस केस में कल सुशांत सिंह राजपूत के बैंक अकाउंट के सिलसिले में ED ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक से घंटों पूछताछ की है। रिया और शौविक सुशांत की चार कंपनियों में हिस्सेदार थे। इसी बीच ED के पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की फैमली पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। खबरों की मानें तो लगभग 9 घंटे चली इस पूछताछ में रिया कई अहम सवालों के जवाब ‘मुझे कुछ याद नहीं’ कहकर टालती रहीं।  मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रिया ने उन सभी आरोपों का सिरे से खारिज करते हुए खुद को बेगुनाह बताया है। अपने बयान में रिया ने सुशांत की फैमली पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक्टर का परिवार इंश्योरेंस के पैसे हासिल करना चाहता है, इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है। रिया ने दावा किया है कि सुशांत का परिवार उन्हें फंसाकर सुशांत के बीमे के पैसों का दावा करना चाहता है। रिया ने यह भी आरोप लगाया है कि सुशांत का परिवार चाहता था, सुशांत रिया से ब्रेकअप कर लें, लेकिन सुशांत रिश्ते को निभाना चाहता थे, इसलिए उन्होने अपने परिवार से दूरी बनाए रखना शुरू

दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन 12 अगस्त को होगा रजिस्टर, अक्टूबर से लोगों को लगेगा टीका

Image
  मॉस्‍को : कोरोनावायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है. इस बीच एक रूस से एक अच्छी खबर आ रही है. रूस ने कोरोनावायरस की वैक्सीन बनाने का दावा कर लिया है. रूस ने कहा कि ह्यूमन ट्रायल 100 फीसदी सफल रहा है, अब 12 अगस्त को इस वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन होगा और अक्टूबर से यह वैक्सीन लोगों को दिया जाने लगेगा. वैक्सीन का पूरा खर्च रूस की सरकार उठायेगी. रूस के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री म‍िखाइल मुराश्‍को ने कहा है कि रूस की वैक्‍सीन ट्रायल में सफल रही है और अब अक्‍टूबर महीने से देश में व्‍यापक पैमाने पर लोगों के टीकाकरण का काम शुरू होगा. उन्‍होंने कहा कि इस वैक्‍सीन की लागत और उसे आम लोगों के लगाने का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी. रूस के उप स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ओलेग ग्रिदनेव ने कहा कि रूस 12 अगस्‍त को दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्‍सीन को रजिस्‍टर करायेगा

दर्दनाक हादसा: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मालगाड़ी ने प्रवासी मजदूरों को कुचला, 14 की मौत, 5 घायल

Image
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रेलवे ट्रैक पर सो रहे एक दर्जन से अधिक प्रवासी मजदूरों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई। इस हादसे में करीब 14 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। इन्हें औरंगाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। औरंगाबाद के कर्माड स्टेशन के पास औरंगाबाद-जालना रेलवे ट्रैक पर यह हादसा सुबह 6.30 बजे हुआ। हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। #UPDATE 14 people have died in the accident and 5 injured. The injured have been shifted to Aurangabad civil hospital: Chief Public Relations Officer (CPRO) of South Central Railway (SCR) #Maharashtra More details awaited. https://t.co/VwXjLmWPM4 — ANI (@ANI) May 8, 2020 साउथ सेंट्रल रेलवे के चीफ पीआरओ ने बताया आरपीएफ और स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है। An accident happened near Karmad, Aurangabad when an empty rake of goods wagon ran over some people. RPF and lo

होम क्वारेंटाइन रहने की बजाय खुले आम घूम रहे हैं बाहरी राज्यों से आए लोग

Image
सरकार भले ही कोरोना को रोकने के लिए प्रयास कर रही हो, लेकिन बाहर से आए लोग बजाए खुले आम घूम कर सरकार की इस मुहिम को विफल करवा रहे हैं। बाहर से आए लोग कई लोग पूरी तरह से होम क्वारेंटाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कतें शिमला शहर के साथ लगती कुछ पंचायतों में आ रही है। इन लोगों की कोई पूछताछ करने वाला नहीं है। ऐसे में पंचायतों में संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है। बाहरी राज्यों से आए लोगों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है। शिमला जिला में बाहर से आए करीब 2039 लोगों को घरों में क्वारेंटाइन रहने को कहा गया है। वहीं शहर की आसपास की पंचायतों में करीब 300 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। नियमानुसार बाहर से आए लोगों को कम से कम 14 दिन तक क्वारेंटाइन में रहना जरूरी है ताकि कोरोना होने की स्थिति में यह संक्रमण औरों में न फैले। लेकिन इनमें से कई लोग क्वारेंटाइन का पालन ही नहीं कर रहे। शहर के साथ लगती पंचायतों में कई लोग खुलेआम बाहर घूम रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्वारेंटाइन में रखे कुछ लोग घरों से निकल रहे हैं। हालांकि पंचायतों में प्रधानों, आशा वर्कर को इन पर निगरानी की जि

जरूरत वाले मरीज ही रहेंगे आईजीएमसी बाकी को किया जाएगा मशोबरा शिफ्ट

Image
आईजीएमसी में सरकाघाट के युवक की मौत के बाद उसकी मां भी कोरोना पॉजीटिव आई है। बुधवार देर रात महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इसके बाद आईजीएमसी में हड़कंप मच गया। आम मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए महिला को वीरवार देर शाम मशोबरा में बनाए गए कोरोना हेल्थ केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया गया। अब सभी कोरोना पॉजीटिव मरीज जिनमें कोरना के लक्षण नहीं होंगे उनको अब आईजीएमसी की बजाय मशोबरा में ही रखा जाएंगे। मशोबरा में इन मरीजों को दो सेंटरों में रखा जाएगा। यहां पर कोविड हेल्थ केयर सेंटर तैयार कर लिए गए हैं। आईजीएमसी में केवल उन्हीं कोरोना मरीजों को रखा जाएगा जिन्हें वेंटीलेटर की जरूरत होगी। अन्य सभी मरीजों को मशोबरा में शिफ्ट किया जाएगा। आईजीएमसी में इससे जहां एक ओर संक्रमण फैलने का खतरा न के बराबर रहेगा, वहीं शहर से बाहर मरीजों को रखने से भी लोगों में दहशत भी नहीं रहेगी। वीरवार को आईजीएमसी के डॉक्टरों ने मशोबरा के सेंटर का निरीक्षण किया और वहां पर व्यवस्थाओं को जांचा। इसके बाद देर शाम महिला को इस सेंटर में शिफ्ट में किया गया। आईजीएमसी में अब केवल कोरोना के गंभीर मरीज को ही रखा जाएगा। ऐसे मरीज जिन्हें वें